बंधन बैंक (Bandhan Bank) का आईपीओ खुला, एंकर निवेशकों से जुटाये 1,342 करोड़ रुपये

बंधन बैंक (Bandhan Bank) का आईपीओ (IPO) इश्यू आवेदन के लिए खुल गया है।

बैंक के 4,500 करोड़ रुपये के इश्यू में 19 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। इससे पहले बंधन बैंक ने एंकर निवेशकों से 1,342 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं। इस आईपीओ में 370-375 रुपये का प्राइस बैंड है। आईपीओ के बाद बंधन बैंक बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। इसके इश्यू में कोटक महिंद्रा कैपिटल, ऐक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूश्नल सिक्योरिटीज और जेपी मॉर्गन इंडिया मुख्य प्रबंध हैं। गौरतलब है कि ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने इस इश्यू में आवेदन की सलाह दी है। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2018)