आज से खुला आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) का आईपीओ (IPO)

प्रमुख सिक्योरिटीज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) का आईपीओ (IPO) इश्यू आज से आवेदन के लिए खुल गया है।

4,000 करोड़ रुपये के इश्यू में 26 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है। कंपनी ने इश्यू में 5 रुपये प्रति वाले शेयरों के लिए 519-520 रुपये का प्राइस बैंड रखा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के आईपीओ में इसके प्रमोटर आईसीआईसीआई बैंक ने 7.72 करोड़ शेयर ऑफर फोर सेल के लिए रखे हैं। इनमें 39 लाख शेयर आईसीआईसीआई बैंक के शेयरधारकों के लिए आरक्षित हैं। इस आईपीओ में न्यूनतम 28 शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
गौरतलब है कि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज रिटेल औऱ संस्थागत दोनों प्रकार के क्लाइंटों पर ध्यान देने के साथ ही विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवाएं प्रदान करती हैं, जिनमें ब्रोक्रेज, वित्तीय उत्पाद वितरण और निवेश बैंकिंग शामिल हैं। इश्यू में आईआईएफएल होल्डिंग्स, डीएसपी मेरिल लिंच, सिटी, सीएलएसए, इडेलवाइज और एसबीआई कैपिटल मार्केट बुक रनिंग लीड मैनेजेर की भूमिका में रहेंगी। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2018)