मोंटेकार्लो (Montecarlo) ने किया आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन

निर्माण कंपनी मोंटेकार्लो (Montecarlo) ने आईपीओ (IPO) के जरिये करीब 550 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आवेदन किया है।

इश्यू में मौजूदा शेयरधारक कानुभाई एम पटेल ट्रस्ट (Kanubhai M Patel Trust) द्वारा 30 लाख तक इक्विटी शेयरों के ऑफर फोर सेल के अलावा 450 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे। 

आईपीओ इश्यू से प्राप्त पूँजी का इस्तेमाल मोंटेकार्लो अपनी परियोजनाओं में निवेश, कार्यशील पूँजी और सामान्य कारोबारी जरूरतों को पूरा करने में करेगी। कंपनी के सार्वजनिक इश्यू में इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelweiss Financial), ऐक्सिस कैपिटल (Axis Capital) और आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) प्रबंधक रहेंगे। (शेयर मंथन, 12 मई 2018)