क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण (CreditAccess Grameen) के आईपीओ को मिले 2.22 गुना आवेदन

बेंगलुरु में स्थित माइक्रो-फाइनेंस कंपनी क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण (CreditAccess Grameen) को आईपीओ (IPO) इश्यू में 2.22 गुना आवेदन मिले।

आईपीओ इश्यू 8 अगस्त को खुल कर 10 अगस्त को बंद हुआ। क्रेडिटएक्सेस ने आईपीओ के जरिये 1,131 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें 630 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही प्रमोटरों द्वारा 1,18,76,485 इक्विटी शेयर ऑफर-फोर-सेल के लिये रखे गये।

क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण के आईपीओ में 418-422 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया था, जिसमें न्यूनतम 35 शेयरों की लॉट और फिर इसी के गुणज में आवेदन करने का प्रावधान था। कंपनी को कुल 1.88 करोड़ शेयरों के मुकाबले 4.17 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले।
क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण मुख्य रूप से भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला उपभोक्ताओं को माइक्रो-ऋण प्रदान करती है। मार्च 2018 तक कंपनी 516 शाखाओं और 4,544 ऋण अफसरों के साथ 8 राज्यों के 132 जिलों तक विस्तार कर चुकी है। इन 8 राज्यों में कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, ओडिशा, केरल और गोवा शामिल हैं। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2018)