रूट मोबाइल (Route Mobile) के आईपीओ (IPO) को सेबी (SEBI) ने दिखायी हरी झंडी

बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने रूट मोबाइल (Route Mobile) के 600 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) इश्यू को मंजूरी दे दी है।

2004 में शुरू हुई रूट मोबाइल कंपनियों और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों को क्लाउड कम्प्यूटिंग दूरसंचार प्लेटफॉर्म सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है। कंपनी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास जनवरी 2018 में आवेदन किया था और 16 अगस्त को इसे बाजार नियामक से "टिप्पणियाँ" मिलीं। आईपीओ, फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) और राइट्स इश्यू जैसे सार्वजनिक इश्यू लाने के लिए किसी भी कंपनी को सेबी से "टिप्पणियाँ" लेनी जरूरी है।
रूट मोबाइल के आईपीओ में 350 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही संस्थापकों (संदीप कुमार गुप्ता और राजदीप कुमार गुप्ता) द्वारा 65 लाख शेयर ऑफर-फोर-सेल के लिए रखे जायेंगे। रूट मोबाइल आईपीओ के जरिये प्राप्त पूँजी का इस्तेमाल यूके में स्थित अपनी इकाई में निवेश करने के लिए डॉयचे बैंक से लिये गये ऋण को चुकाने, अधिग्रहण करने और अन्य रणनीतिक कार्यों में करेगी।
इसके साथ ही 2018 में सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी प्राप्त करने वाली कंपनियों की संख्या 39 हो गयी है। वहीं पूरे 2017 में सेबी ने कुल 46 कंपनियों को आईपीओ के लिए मंजूरी दी थी। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2018)