श्री बजरंग पावर ऐंड इस्पात (Shri Bajrang Power & Ispat) ने आईपीओ के लिए किया आवेदन

स्टील उत्पाद निर्माता श्री बजरंग पावर ऐंड इस्पात (Shri Bajrang Power & Ispat) ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन किया है।

श्री बजरंग पावर, गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज (Goel Group of Companies) की इकाई है। आईपीओ इश्यू में 10 रुपये प्रति मूल कीमत वाले शेयर जारी करके श्री बजरंग पावर ने 500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है।
आईपीओ के जरिये प्राप्त पूँजी का इस्तेमाल श्री बजरंग पावर ऋण भुगतान और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगी। इश्यू के बाद कंपनी का शेयर बाजार सूचकांकों बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध होगा। बता दें कि इस इश्यू का प्रबंधन आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स, इक्विरस कैपिटल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स करेंगी।
श्री बजरंग पावर के वर्तमान उत्पाद पोर्टफोलियों में टीएमटी छड़ें, वायर रोड, एचबी वायर, स्पॉन्ज आयरन, गोले, स्टील बिलेट्स, फेरो अलॉय और फ्लाई एश ब्रिक्स शामिल हैं। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2018)