सोमवार को खुलेगा इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) का आईपीओ (IPO)

सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) का आईपीओ (IPO) इश्यू सोमवार (17 सितंबर) को खुलने जा रहा है।

इरकॉन इंटरनेशनल ने आईपीओ इश्यू के जरिये 467 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। कंपनी का आईपीओ बुधवार (19 सितंबर) को बंद होगा, जिसमें केंद्र सरकार 10 रुपये प्रति वाले 99,05,157 इक्विटी शेयर जारी करेगी।
इश्यू में 470-475 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है। आईपीओ के बाद इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध होगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में पीएसयू कंपनियों में हिस्सेदारी बेच कर 80,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है और इरकॉन का आईपीओ इसी योजना का हिस्सा है। जुलाई में बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने इरकॉन को आईपीओ के लिए हरी झंडी दिखायी थी। इससे पहले जून में आईपीओ के जरिये सरकार ने राइट्स (RITES) में हिस्सेदारी घटायी थी। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2018)