28 सितंबर को खुलेगा दिनेश इंजीनियर्स (Dinesh Engineers) का आईपीओ (IPO)

दूरसंचार इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रदाता दिनेश इंजीनियर्स (Dinesh Engineers) का आईपीओ (IPO) 28 सितंबर से खुलने जा रहा है।

कंपनी का इश्यू 03 अक्टूबर को बंद होगा। दिनेश इंजीनियर्स ने इश्यू में 183-185 रुपये का प्राइस बैंड रखा है। दिनेश इंजीनियर्स आईपीओ में 1 करोड़ शेयर जारी करेगी, यानी कंपनी ने आईपीओ के जरिये 185 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
दिनेश इंजीनियर्स आईपीओ को एंकर निवेशकों के लिए 27 सितंबर को शुरू और उसी दिन समाप्त करेगी। इश्यू से प्राप्त पूँजी का इस्तेमाल कंपनी और ओएफसी नेटवर्क स्थापित करके व्यापार का विस्तार करने, सामान्य कारोबारी उद्देश्यों और आईपीओ के खर्चों में करेगी। आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) तथा एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध होगा।
2006 में शुरुआत के बाद दिनेश इंजीनियर्स ने कई टेलीकॉम कंपनियों के लिए फाइबर बिछाने का काम किया है। आईपी-1 लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी ने करीब 7,500 किमी का अपना ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क तैयार किया है, जो राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में फैला है। कंपनी का वायर नेटवर्क इन्फ्रा सॉल्युशंस जिन कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है, उनमें एयरटेल, बीएसएनएल, रिलायंस जियो, वोडाफोन, आइडिया और टाटा कम्युनिकेशंस शामिल हैं। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2018)