आनंद राठी वेल्थ सर्विसेज ने किया आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन

वित्तीय सेवा प्रदाता आनंद राठी वेल्थ सर्विसेज (Anand Rathi Wealth Services) ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन किया है।

कंपनी ने आईपीओ के जरिये 425 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है, जिसमें 125 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों के साथ ही कंपनी के प्रमोटरों द्वारा 300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर ऑफर-फोर-सेल के जरिये बेचे जायेगें।
इश्यू के जरिये प्राप्त पूँजी का इस्तेमाल आनंद राठी वेल्थ सर्विसेज मुम्बई में कार्यालय परिसर खरीदने, सहायक कंपनियों में निवेश करने और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
बता दें कि आईपीओ का प्रबंधन इक्विरस कैपिटल (Equirus Capital) और जेफरीज इंडिया (Jefferies India) करेंगी। आईपीओ के बाद आनंद राठी वेल्थ सर्विसेज का शेयर बीएसई (BSE) तथा एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2018)