मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare) ने किया आईपीओ इश्यू के लिए आवेदन

खबरों के अनुसार स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare) ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ (IPO) इश्यू के लिए आवेदन किया है।

कंपनी आईपीओ इश्यू के जरिये शेयर के सूचकांकों पर सूचीबद्ध होने से लाभ प्राप्त करेगी। आईपीओ में 2 रुपये प्रति वाले 1,52,69,684 शेयर जारी किये जायेंगे, जिनमें एक प्रमोटर द्वारा 50,17,868 और सीए लोटस इन्वेस्टमेंट्स 1,02,51,816 इक्विटी शेयर ऑफर-फोर-सेल के जरिये जारी किये जायेंगे।
इश्यू में योग्य कर्मचारियों के लिए 3,00,000 इक्विटी शेयर आरक्षित रहेंगे। आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) तथा एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध किया जायेगा। गौरतलब है कि मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के आईपीओ का प्रबंधन जेएम फाइनेंशियल, क्रेडिट सुइस, गोल्डमैन सैक्स, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा कैपिटल करेंगी। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2018)