मुथूट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin) को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी

मुथूट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin) को आईपीओ (IPO) के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी है।

खबरों के अनुसार कंपनी अब जनवरी-फरवरी में अपना आईपीओ इश्यू ला सकती है। बाजार सूचकांकों पर सूचीबद्ध होने वाली मुथूट माइक्रोफिन चौथी माइक्रोफाइनेंस कंपनी होगी। इडेलवाइज कंपनी के इश्यू की प्रमुख प्रबंधक होंगी, जबकि क्रेडिट सुइस, मोतीलाल ओसवाल और एसएमसी कैपिटल्स अन्य बैंकरों की भूमिका में रहेंगी। मुथूट माइक्रोफिन मुथूट पप्पाचन समूह की कंपनी है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2018)