एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) अगले महीने लायेगी आईपीओ (IPO)

खबरों के अनुसार सूरत में स्थित दवा कंपनी एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) अगले महीने आईपीओ (IPO) इश्यू लाने जा रही है।

कंपनी दिसंबर के पहले हफ्ते में आईपीओ के शेयर भाव का दायरा तय करने के बाद दूसरे हफ्ते तक इश्यू ला सकती है। एमी ऑर्गेनिक्स को आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी अक्टूबर में मिली थी।
एमी ऑर्गेनिक्स अपने 350 करोड़ रुपये के आईपीओ में 35 लाख शेयर बेचेगी, जिसके बाद इसका शेयर बाजार सूचकांकों बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध होगा। आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल एमी ऑर्गेनिक्स ऋण चुकाने, लंबी-अवधि वाली कार्यशील पूँजी की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगी। एमी ऑर्गेनिक्स के आईपीओ के लिए आईटीआई कैपिटल (ITI Capital) इकलौती प्रबंधक रहेगी। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2018)