रिलायंस जनरल इंश्योरेंस (Reliance General Insurance) दोबारा करेगी आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन

खबरों के अनुसार रिलायंस जनरल इंश्योरेंस (Reliance General Insurance) बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास दोबारा आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन करेगी।

निवेशकों की कम रूचि और अस्थिर बाजार स्थिति के कारण पहले रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को अपनी आईपीओ योजना टालनी पड़ी। सेबी की आईपीओ के लिए मंजूरी एक साल तक के लिए वैध रहती है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के मामले में यह अवधि 29 नवंबर को पूरी होने जा रही है।
पिछले साल रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने सेबी के पास 09 अक्टूबर को आईपीओ के लिए आवेदन किया था। भारत में निजी क्षेत्र की सबसे प्रमुख जनरल बीमा कंपनियों में से एक रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने आईपीओ में 6.7 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने की योजना बनायी थी। इनमें 10 रुपये मूल कीमत के 1.67 करोड़ नये शेयरों के अलावा 5.03 करोड़ शेयर इसकी मूल कंपनी रिलायंस कैपिटल द्वारा ऑफर फोर सेल के लिए बेचे जाने थे।
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के अलावा सीएमएस इन्फो की भी आईपीओ लाने की सीमा 29 नवंबर को होगी समाप्त होगी। जबकि सेवन आइलैंड्स शिपिंग के लिए यह सीमा 10 नवंबर को खत्म हो चुकी है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2018)