सांसेरा इंजीनियरिंग और मिसेज बेक्टर्स को सेबी (SEBI) ने दिखायी आईपीओ (IPO) के लिए हरी झंडी

बिस्किट कंपनी मिसेज बेक्टर्स फूड (Mrs Bectors Food) और वाहन उपकरण निर्माता सांसेरा इंजीनियरिंग (Sansera Engineering) को आईपीओ इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी है।

दोनों कंपनियों ने अगस्त में आईपीओ के लिए आवेदन किया था। इनमें मिसेज बेक्टर्स को 09 नवंबर और सांसेरा इंजीयरिंग को 12 नवंबर को सेबी से ऑब्सर्वेशंस मिली। बता दें कि राइट्स इश्यू या आईपीओ जैसा कोई भी सार्वनिक इश्यू लाने वाली हर कंपनी को सेबी से ऑब्जर्वेशंस लेनी जरूरी है।
मिसेज बेक्टर्स के आईपीओ में मौजूदा शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 800 करोड़ रुपये के शेयर जारी किये जायेंगे। कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन आईडीएफसी (IDFC Bank), इडेलवाइज फाइनेंशियल (Edelwiess Financial) और आईआईएफएल होल्डिंग्स (IIFL Holdings) करेंगी। वहीं सांसेरा इंजीनियरिंग के इश्यू में भी इसके शेयरधारकों और प्रमोटरों द्वारा 1,72,44,328 शेयर जारी किये जायेंगे। इस इश्यू का प्रबंधन आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज, आईआईएफएल होल्डिंग्स, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी और बीएनपी परिबास करेंगी। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)