आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट (Anand Rathi Wealth Management) नहीं लायेगी आईपीओ (IPO)

खबरों के अनुसार आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट (Anand Rathi Wealth Management) ने आईपीओ (IPO) लाने की अपनी प्रस्तावित योजना रद्द कर दी है।

कंपनी ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास सितंबर के अंत में आईपीओ के लिए आवेदन किया था। उस समय बाजार की स्थिति बेहतर थी। मगर अब बाजार के हालात को देखते हुए कंपनी ने फिलहाल आईपीओ लाने की योजना टाल दी है।
आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट की आईपीओ के जरिये 450 करोड़ रुपये जुटाने की थी, जिसमें 125 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ प्रमोटर कंपनी आनंनद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा ऑफर-फोर-सेल के जरिये 300 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाते।
आईपीओ से पूँजी जुटा कर आनंद राठी वेल्थ मैनेजमेंट की योजना मुम्बई में ऑफिस परिसर खरीदने की थी। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2018)