केपीआई ग्लोबल इन्फ्रा (KPI Global Infra) के आईपीओ को मिले करीब 11 गुना आवेदन

केपीआई ग्लोबल इन्फ्रा (KPI Global Infra) को अपने 40 करोड़ रुपये के एसएमई आईपीओ (SME IPO) इश्यू में 436 करोड़ रुपये के शेयरों के लिए आवेदन मिले।

ब्रांड नाम "सोलरिज्म" (Solarism) के अंतर्गत सौर ऊर्जा सेवाएँ देने वाली केपीआई ग्लोबल का आईपीओ 08 जनवरी को खुल कर शुक्रवार 11 जनवरी को बंद हुआ।
केपीआई ग्लोबल इन्फ्रा के आईपीओ में खुदरा निवेशकों की ओर से आरक्षित शेयरों के लिए 10.21 गुना और योग्य संस्थागत निवेशकों एवं उच्च संपत्ति वाले व्यक्तियों की ओर से आरक्षित शेयरों के लिए 12.65 गुना आवेदन भेजे गये।
बता दें कि यह 2019 में पहला आईपीओ था। कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले 49,92,000 शेयरों के लिए 70 रुपये के अधिमूल्य के साथ 80 रुपये प्रति शेयर का भाव रखा था। केपीआर ग्लोबल के एसएमई आईपीओ का प्रबंधन विव्रो फाइनेंशियल सर्विसेज (Vivro Financial Services) के हाथ में है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2019)