पॉलीकैब वायर्स (Polycab Wires) और शैले होटल्स (Chalet Hotels) ला सकती हैं आईपीओ (IPO)

तीन महीने के सूखे के बाद खबरों के अनुसार केबल और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद निर्माता पॉलीकैब वायर्स (Polycab Wires) और होटल कंपनी शैले होटल्स (Chalet Hotels) अपने आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी कर रही हैं।

पॉलीकैब वायर्स और शैले होटल्स के अलावा हर्ष इंजीनियर्स (Harsh Engineers), डोडला डेयरी (Dodla Diary) और इंडियामार्ट इंटरमेश (Indiamart Intermesh) भी जल्द ही आईपीओ इश्यू ला सकती हैं।
ये सभी कंपनियाँ मिल कर आईपीओ के जरिये करीब 5,600 करोड़ रुपये जुटायेंगी। हालाँकि अभी किसी कंपनी की ओर से आईपीओ के समय के बारे में नहीं बताया गया है।
2018 में 24 कंपनियों ने अपने आईपीओ के माध्यम से 30,959 करोड़ रुपये जुटाये थे, जबकि 2017 में 36 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 67,147 करोड़ रुपये हासिल किये थे। मगर 2018 में अक्टूबर-दिसंबर के दौरान बाजार में अधिक अस्थिरता के कारण कोई भी कंपनी आईपीओ नहीं लायी। इन तीन महीनों में एनबीएफसी सेक्टर में नकदी संकट, मैक्रो आर्थिक चुनौतियाँ, रुपये में कमजोरी, कच्चे तेल की बढ़ी कीमतें और राज्य चुनाव परिणामों को लेकर इक्विटी बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया।
जानकारों का मानना है कि आम चुनाव के कारण संभावित उतार-चढ़ाव से पहले ही कंपनियाँ आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2019)