चार्टर्ड स्पीड (Chartered Speed) को मिली आईपीओ (IPO) के लिए सेबी (SEBI) की मंजूरी

यात्री मोबिलिटी समाधान प्रदाता चार्टर्ड स्पीड (Chartered Speed) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) से आईपीओ (IPO) के लिए मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास सितंबर 2018 में आवेदन किया था। सेबी से इसे 11 जनवरी को 'ऑब्जर्वेशंस' मिली हैं। बता दें कि किसी भी कंपनी को आईपीओ, एफएफओ या राइट्स इश्यू जैसा कोई भी सार्वजनिक इश्यू लाने के लिए सेबी से ऑब्जर्वेशंस प्राप्त करना जरूरी है।
चार्टर्ड स्पीड की आईपीओ के जरिये 273 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें 225 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों के साथ ही कंपनी के प्रमोटरों द्वारा 48 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिये बेचे जायेगें। ओएफएस के जरिये दोनों प्रमोटर, पंकज कुमार गाँधी और अल्का पंकज गाँधी, 24-24 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे।
आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल कंपनी यात्री परिवहन वाहनों की खरीद, सहायक कंपनी में निवेश और अन्य सामान्य कारोबारी उद्देश्यों में करेगी। बता दें कि आईपीओ का प्रबंधन इक्विरस कैपिटल (Equirus Capital) करेगी। आईपीओ के बाद चार्टर्ड स्पीड का शेयर बीएसई (BSE) तथा एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2019)