थमी सेंसेक्स (Sensex) की तीन दिनों की तेजी, निफ्टी (Nifty) में रही हल्की बढ़त

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में लगातार तीन दिनों से चली आ रही तेजी पर आज शुक्रवार को विराम लग गया।

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले, लेकिन इस तेजी को बरकरार नहीं रख सके। बीएसई सेंसेक्स अपने गुरुवार के बंद स्तर 29,946.77 के मुकाबले आज सुबह मजबूती के साथ 30,747.81 पर खुला और ऊपर की ओर 31,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार चला गया, लेकिन इसके ऊपर टिक नहीं सका। आरबीआई की ओर से नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की घोषणा, जिसमें रेपो दर में 75 बेसिस प्वाइंट्स और रिवर्स रेपो दर में 90 बेसिस प्वाइंट्स की कमी का ऐलान किया गया, के बाद कारोबार के दूसरे घंटे में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली आने से सेंसेक्स लाल निशान में चला गया। इसके बाद दिन भर चले उतार-चढ़ाव के बाद यह 131.18 अंकों या 0.44% की कमजोरी के साथ 29,815.59 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 में मजबूती रही, जबकि 17 शेयरों में कमजोरी देखी गयी।
दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी (Nifty) गुरुवार के बंद स्तर 8641.45 के मुकाबले आज शुक्रवार की सुबह 8,949.10 पर खुला और ऊपर की ओर 9,038.90 तक चला गया। आज आखिरकार निफ्टी 18.80 अंकों या 0.22% की बढ़त के साथ 8,660.25 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 में मजबूती रही, जबकि 26 शेयरों में कमजोरी देखी गयी। निफ्टी का एक शेयर पिछले भाव में बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। आज कोल इंडिया (Coal India) में 6.41%, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 6.18% और सिप्ला (Cipla) में 6.05% की तेजी रही। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 7.94%, हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) में 7.88%, इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 5.68% और गेल (GAIL) में 4.58% की गिरावट देखी गयी। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2020)