बुधवार को भी भारतीय बाजार की तेजी जारी, पहली बार 44000 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स (Sensex)

भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों का नित नयी ऊँचाइयों पर बंद होने का क्रम बुधवार को भी बरकरार रहा।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज के कारोबार के आखिरी घंटे में ऊपर की ओर 44,215.49 तक चला गया, जो इन्ट्राडे के लिहाज से इसका नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। सेंसेक्स इससे पहले कई बार हरे और लाल निशान के बीच ऊपर-नीचे होता रहा। आज आखिरकार सेंसेक्स 227.34 अंकों या 0.52% की बढ़ोतरी के साथ 44,180.05 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से भी यह सेंसेक्स का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
आज सेंसेक्स के 15 शेयरों में मजबूती, जबकि 15 शेयरों में कमजोरी रही। सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) में 10.76%, लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) में 6.15% और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 5.67% की बढ़ोतरी देखी गयी। दूसरी ओर हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) में 2.07% और आईटीसी (ITC) में 1.74% की कमजोरी रही।
मंगलवार के बंद स्तर 12,874.20 के मुकाबले आज निफ्टी ऊपर की ओर 12,948.85 तक चला गया, जो इन्ट्राडे के लिहाज से इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। दिन भर चले उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी आज 64.05 अंकों या 0.50% की बढ़ोतरी के साथ 12,938.25 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से भी यह निफ्टी का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2020)