एमएसटीसी (MSTC) को सेबी (SEBI) ने दी आईपीओ (IPO) लाने के लिए मंजूरी

सरकारी ई-कॉमर्स कंपनी एमएसटीसी (MSTC) को आईपीओ (IPO) इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी है।

इसके लिए कंपनी ने पिछले महीने ही सेबी के पास आवेदन किया था। आईपीओ में केंद्र सरकार (Union Govt) ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिये कंपनी के 1,76,00,000 शेयर या 25% हिस्सेदारी बेचेगी।
आईपीओ का एक हिस्सा कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखा गया है। इस समय केंद्र सरकार की एमएसटीसी में 89.85% हिस्सेदारी है, जो आईपीओ के बाद घट कर 64.85% रह जायेगी।
इक्विरस कैपिटल (Equirus Capital) इस ऑफर के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि अलंकित असाइंमेंट्स (Alankit Assignments) रजिस्ट्रार है।
एमएसटीसी का संचालन इस्पात मंत्रालय द्वारा किया जाता है। एमएसटीसी विविध उद्योग खंडों में ई-कॉमर्स से संबंधित सेवाएँ देती है। यह थोक कच्चे माल के व्यापार की भी एक प्रमुख कंपनी है।
इससे पहले खबर आयी थी कि एक अन्य सरकारी इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी कंपनी टेलीकम्युनिकेशंस कंसलटेंट्स इंडिया (Telecommunications Consultants India) या टीसीआई ने आईपीओ (IPO) के जरिये 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। इसमें से कंपनी 600 करोड़ रुपये विस्तार और कार्यकारी पूँजी की जरूरतों को पूरा करने में लगायेगी। टीसीआई का आईपीओ 2019 के मध्य में बाजार में आ सकता है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2019)