एमएसटीसी (MSTC) के आईपीओ (IPO) को मिले 1.12 गुना आवेदन

सरकारी ई-कॉमर्स कंपनी एमएसटीसी (MSTC) के 226 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) को इश्यू के तीसरे दिन शुक्रवार तक 1.12 गुना आवेदन मिले।

कल सुबह करीब साढ़े 10 बजे तक इश्यू को केवल 13% या कुल 1,76,70,400 शेयरों के मुकाबले सिर्फ 22,83,750 शेयरों के लिए आवेदन मिले थे। मगर आँकड़ों के मुताबिक शाम 7 बजे तक 1,98,69,390 शेयरों के लिए आवेदन भेजे गये। बता कि एमएसटीसी के आईपीओ में 121-128 रुपये का प्राइस बैंड (कीमत का दायरा) रखा गया था।
हालाँकि खबरों के अनुसार एमएसटीसी ने अपने आईपीओ इश्यू की अवधि 2-3 दिन बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसकी घोषणा जल्द ही की जा सकती है। साथ ही प्राइस बैंड भी 121-128 रुपये से घटा कर 120-121 रुपये किया जा सकता है, जिससे आईपीओ का आकार भी घट जायेगा।
एमएसटीसी को आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मार्च के पहले सप्ताह में मिली, जबकि आईपीओ लाने के लिए कंपनी ने फरवरी महीने ही सेबी के पास आवेदन किया था। आईपीओ में केंद्र सरकार (Union Govt) ने ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिये कंपनी के 1,76,00,000 शेयर या 25% हिस्सेदारी बेचने की योजना बनायी थी।
आईपीओ का एक हिस्सा कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखा गया है। इस समय केंद्र सरकार की एमएसटीसी में 89.85% हिस्सेदारी है, जो आईपीओ के बाद 64.85% तक घट सकती है।
इक्विरस कैपिटल (Equirus Capital) इस ऑफर के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि अलंकित असाइंमेंट्स (Alankit Assignments) रजिस्ट्रार है।
एमएसटीसी का संचालन इस्पात मंत्रालय द्वारा किया जाता है। एमएसटीसी विविध उद्योग खंडों में ई-कॉमर्स से संबंधित सेवाएँ देती है। यह थोक कच्चे माल के व्यापार की भी एक प्रमुख कंपनी है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2019)