हमिंग बर्ड एजुकेशन (Humming Bird Education) का आईपीओ (IPO) इश्यू खुला

बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म (BSE SME Platform) पर हमिंग बर्ड एजुकेशन (Humming Bird Education) का आईपीओ (IPO) इश्यू शुक्रवार 15 मार्च को खुल गया।

यह इश्यू 19 मार्च को बंद होगा। हमिंग बर्ड एजुकेशन अपने आईपीओ इश्यू में 10 रुपये प्रति वाले 1.63 लाख शेयरों को 132 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से जारी करेगी। आईपीओ से कंपनी को 2.15 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी।
हमिंग बर्ड एजुकेशन आईपीओ इश्यू के जरिये जुटायी गयी पूँजी का उपयोग कार्यशील पूँजी की आवश्यकताओं, सामान्य कॉर्पोरेट और इश्यू के खर्चों के लिए करेगी। शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज (Share India Capital Services) हमिंग बर्ड के आईपीओ इश्यू की मुख्य प्रबंधक है। साथ ही इश्यू की रजिस्ट्रार (Registrar) बिगशेयर सर्विसेज (Bigshare Services) है।
हमिंग बर्ड एजुकेशन क्वालिटी ओलंपियाड आयोजित करने और बड़ी संख्या में स्कूलों और छात्रों के लिए वैज्ञानिक रूप से डिजाइन की गयी अध्ययन सामग्री, मुफ्त मोबाइल ऐप्प, प्रदर्शन विश्लेषण रिपोर्ट जैसी उच्च प्राथमिकता वाली सेवाएँ प्रदान करती है।
हमिंग बर्ड एजुकेशन के नेटवर्क में 1,000 से अधिक विद्यालय, 2.5 लाख से ज्यादा छात्र और विश्व भर में 21 फ्रेंचाइजी दफ्तर हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक नितेश जैन के मुताबिक हमिंग बर्ड शैक्षणिक और शिक्षा के क्षेत्र में एक मजबूत वैश्विक ब्रांड है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2019)