पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) को आईपीओ (IPO) के पहले दिन मिले 71% आवेदन

वायर और केबल निर्माता पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) का आईपीओ इश्यू शुक्रवार 05 अप्रैल को खुला।

आईपीओ के पहले दिन पॉलीकैब को 71% आवेदन भेजे गये। कंपनी का आईपीओ इश्यू 09 अप्रैल को बंद होगा, जिसमें 10 रुपये प्रति वाले 17,582,000 शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिये बेचे जायेंगे। साथ ही इश्यू में 400 करोड़ रुपये के नये शेयर भी जारी किये जायेंगे। कंपनी ने आईपीओ में शेयरों के लिए 533-538 रुपये का प्राइस बैंड (Price Band) रखा है।
बता दें कि पॉलीकैब इंडिया आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल ऋण चुकाने, बढ़ती कामकाजी पूँजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगी। कोटक महिंद्रा कैपिटल, ऐक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, आईआईएफएल होल्डिंग्स और यस सिक्योरिटीज कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन करेंगी। इश्यू के बाद कंपनी का शेयर बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध होगा।
आईपीओ इश्यू का न्यूनतम 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों और कम से कम 35% हिस्सा खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। बता दें कि आरक्षित हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति शेयर 53 रुपये की छूट दी जा जायेगी। आईपीओ खुलने से पहले पिछले गुरुवार को पॉलीकैब ने एंकर निवेशकों से 401 करोड़ रुपये जुटाये थे।
गौरतलब है कि पॉलीकैब पंखे, एलईडी लाइट्स और वॉटर हीटर्स जैसे विद्युत उत्पाद बेचती है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2019)