रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) के शेयर में 19% की तीखी उछाल

हाल ही में बाजार सूचकांकों पर सूचीबद्ध हुई रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) के शेयर में 19% की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

पिछले गुरुवार को आज सरकारी कंपनी रेल विकास निगम का शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर आईपीओ भाव के मुकाबले सपाट सूचीबद्ध हुआ था। दोनों ही सूचकांकों पर रेल विकास ने आईपीओ के ऊपरी भाव (19 रुपये) पर ही सपाट शुरुआत की।
29 मार्च से 03 अप्रैल तक खुले रेल विकास के आईपीओ में 25.34 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे गये थे, जिनके लिए कंपनी को 1.83 गुना आवेदन भेजे गये। रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी मिनीरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम के आईपीओ में शेयरों के लिए 17-19 रुपये का प्राइस बैंड था। रेल विकास ने आईपीओ में 12.12% हिस्सेदारी बेच कर करीब 480 करोड़ रुपये जुटाये।
बीएसई में रेल विकास निगम का शेयर 19.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 19.95 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 23.65 रुपये रहा है। करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 3.75 रुपये या 18.99% की मजबूती के साथ 23.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,899.80 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2019)