सूचीबद्ध होने के दूसरे ही दिन 1,000 रुपये के पार पहुँचा मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare) का भाव

स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare) के शेयर ने सूचीबद्ध होने के दूसरे ही दिन 1,000 रुपये का आँकड़ा पार कर लिया।

खबरों के अनुसार मुम्बई में स्थित निवेशक राधाकिशन दमानी ने अपनी ब्राइट स्टार इन्वेस्टमेंट (Bright Star Investment) के जरिये एनएसई पर मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के 7 लाख शेयरों को 948.39 रुपये पर खरीदा। इसी खबर का कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिला और यह 2.5% बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।
बीएसई में मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का शेयर 959.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 994.80 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1005.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 24.30 रुपये या 2.53% की बढ़ोतरी के साथ 983.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,936.83 करोड़ रुपये है।
गौरतलब है कि मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का शेयर सोमवार को ही बीएसई (BSE) पर आईपीओ (IPO) भाव के मुकाबले 9% बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। आईपीओ में प्राइस बैंड के ऊपरी भाव (880 रुपये) के मुकाबले कंपनी का शेयर 960 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
03 से 05 अप्रैल तक खुले मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के आईपीओ को 5.84 गुना आवेदन भेजे गये थे, जिसमें योग्य संस्थागत और खुदरा निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर को 1,204 करोड़ रुपये के इश्यू में 76.61 लाख शेयरों के मुकाबले 4.47 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन भेजे गये थे। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2019)