नियोजेन केमिकल्स (Neogen Chemicals) के आईपीओ (IPO) को करीब 4.5 गुना आवेदन

27 साल पुरानी ब्रोमीन-आधारित और लिथियम-आधारित विशेष रसायन निर्माता नियोजेन केमिकल्स (Neogen Chemicals) के आईपीओ (IPO) इश्यू को करीब 4.5 गुना आवेदन मिल गये हैं।

कंपनी का आईपीओ बुधवार 24 अप्रैल को खुला था और आज इसमें आवेदन करने का आखरी दिन है। आज दोपहर करीब पौने 12 बजे तक नियोजेन केमिकल्स के आईपीओ को 4.48 गुना (1,93,88,265 शेयरों के मुकाबले 43,29,038 शेयरों के लिए) आवेदन भेजे गये।
132.35 करोड़ रुपये के आईपीओ इश्यू के लिए नियोजेन केमिकल्स को फरवरी में ही बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गयी थी।
नियोजेन केमिकल्स ने आईपीओ इश्यू लाने के लिए सेबी के पास नवंबर 2018 में आवेदन किया था, जबकि बाजार नियामक से इसे 08 फरवरी को "ऑब्जर्वेशंस" मिली। आईपीओ, एफपीओ या राइट्स इश्यू जैसा कोई भी सार्वजनिक इश्यू लाने के लिए प्रत्येक कंपनी को सेबी से ऑब्जर्वेशंस लेना जरूरी है।
नियोजेन केमिकल्स के आईपीओ में 70 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही कंपनी के प्रमोटर ऑफर-फॉर-सेल के जरिये 29 लाख शेयर बेचेंगे। आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, लंबी अवधि की कार्यशील पूँजी और अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। इश्यू में शेयरों के लिए 212-215 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है।
नियोजेन केमिकल्स के आईपीओ का प्रबंधन इन्गा एडवाइजर्स और बाटलीवाला ऐंड करानी सिक्योरिटीज करेंगी। इश्यू के बाद कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) तथा एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2019)