
एस्सार ऑयल (Essar Oil) ने सीडीआर (CDR) ऋण सुविधा इकाई से बाहर निकलने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है।
कंपनी ने गुजरात स्थित अपने वाडीनर रिफाइनरी निर्माण के लिए दिसंबर 2004 में कॉर्पोरेट ऋण रिस्ट्रक्चरिंग (सीडीआर) की स्थापना की थी।
गौरतलब है कि सीडीआर ऋण इकाई के स्थान पर कंपनी ने समान ऋणदाता समूहों के साथ मिल कर 9100 करोड़ रुपये की नयी ऋण सुविधा इकाई की स्थापना की है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। आज बाजार खुलते ही कंपनी का शेयर भाव 84 रुपये पर दिन के ऊपरी स्तर तक चढ़ गया। दोपहर 2 बजे 3.05% की बढ़त के साथ यह 81.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2013)