इंडियाबुल्स होलसेल सर्विसेज (Indiabulls Wholesale Services) के तिमाही लाभ में बढ़त, शेयर 20% उछला

इंडियाबुल्स होलसेल सर्विसेज (Indiabulls Wholesale Services) को वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में 2.37 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में कंपनी को 29.05 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। हालांकि वित्त वर्ष 2014-15 में हुए 17.83 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 में इंडियाबुल्स होलसेल को गिरावट के साथ 7.07 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में कंपनी की आमदनी 49.56 करोड़ रही थी, जो कि वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में 147.23% की बढ़त के साथ 122.53 करोड़ रुपये रही। इन परिणामों का सकारात्मक असर कंपनी के शेयर पर पड़ा है।
बीएसई में इंडियाबुल्स होलसेल का शेयर शुक्रवार के 16.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को मजबूती के साथ 19.75 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 3.31 रुपये या 20% की उछाल के साथ 19.86 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2016)