गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को आईएफसी मिंटअवार्ड मिला है।
कंपनी को प्रोजेक्ट और व्यक्तिगत स्तर पर कुल 12 अवार्ड मिले हैं। गोदरेज प्रॉपर्टीज को 5वे पोर्टर प्राइज अवार्ड में निर्माण, रियल एस्टेट और स्टील सेक्टर में आईएफसी मिंटअवार्ड मिले हैं।
बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर बुधवार के 355.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की मजबूती के साथ 356.40 रुपये पर खुला और 363.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 4.55 रुपये या 1.28% की बढ़त के साथ 360.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अक्तूबर 2016)