
बलरामपुर चीनी (Balram Chini) ने अपनी सहायक कंपनी गल्फ इंडस्ट्रीज में पूरी 53.96% हिस्सेदारी बेच दी है।
कंपनी ने गल्फ इंडस्ट्रीज के 1 रुपये प्रति वाले 51,62,470 इक्विटी शेयर (53.96%) गणेश एक्सप्लोजिव्स को बेचने के लिए 20.64 लाख रुपये मूल्य का शेयर खरीद समझौता किया है। गल्फ इंडस्ट्रीज भी एक सूचिबद्ध कंपनी है।
बीएसई में शुक्रवार को बलरामपुर चीनी का शेयर कारोबार के अंत में 0.15 रुपये या 0.10% की मामूली बढ़त के साथ 144.40 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बलरामपुर चीनी का शेयर 147.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 70.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2017)