शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एचडीएफसी, लार्सन ऐंड टुब्रो, ग्रासिम, टेक महिंद्रा और टाटा कॉफी

सोमवार के कारोबार में जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें एचडीएफसी, लार्सन ऐंड टुब्रो, ग्रासिम, टेक महिंद्रा और टाटा कॉफी शामिल हैं।

एचडीएफसी : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
लार्सन ऐंड टुब्रो : कंपनी के तिमाही लाभ में 38.8% और आमदनी में 1.4% की बढ़त हुई है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का तिमाही लाभ 33.3% की बढ़त के साथ 373.5 करोड़ रुपये रहा।
ग्रासिम : ग्रासिम आज चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
जस्ट डायल : सालाना आधार पर कंपनी का लाभ 5.8% और आमदनी 8.5% बढ़ी है।
टेक महिंद्रा : टेक महिंद्रा आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
टाटा कॉफी : कंपनी की आमदनी 2.7% बढ़ी, मगर इसका लाभ 3.5% घटा।
श्री सीमेंट : श्री सीमेंट आज चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
बलरामपुर चीनी : बलरामपुर चीनी अपनी सहायक कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। (शेयर मंथन, 30 जनवरी 2017)