वेलस्पन एंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises) ने बेची इस कंपनी में हिस्सेदारी

वेलस्पन एंटरप्राइजेज (Welspun Enterprises) ने 6,04,93,342 इक्विटी शेयर (15.49%) बेच दिये हैं।

कंपनी ने वेलस्पन एनर्जी की यह हिस्सेदारी कुल 285.80 करोड़ रुपये में बेची है।
बीएसई में वेलस्पन एंटरप्राइजेज का शेयर 69.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 72.00 पर खुला। करीब 10.10 बजे यह 1.20 रुपये या 1.74% की मजबूती के साथ 70.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2017)