गुरुवार को गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में गोदरेज प्रॉपर्टीज की सहायक कंपनी गोदरेज इन्वेस्टमेंट एजवाइजर्स में पूरी हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी गयी।
बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर गुरुवार को 531.55 रुपये पर बंद होकर आज बढ़त के साथ 539.00 रुपये पर खुला और 551.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1 बजे कंपनी के शेयर में 7.40 रुपये या 1.39% की मजबूती के साथ 538.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 मई 2017)