इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने जयपुर में अपनी नयी शाखा खोली है।
इसके साथ ही बैंक की जयपुर में शाखाओं की संख्या 18 और राजस्थान में 94 हो गयी है।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर गुरुवार को 1,423.15 रुपये पर बंद होकर आज मामूली बढ़त के साथ 1,425.10 रुपये पर खुला और 1,409.25 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 1.05 बजे बैंक के शेयर में 11.45 रुपये या 0.80% की गिरावट के साथ 1,411.70 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 05 मई 2017)