वैश्विक आईटी सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी टाटा कंसल्टेंसी (Tata Consultancy) ने अमेरिका के ओहियो में अपनी पहली ड्रोन रिसर्च लैब शुरू की है।
कंपनी ने मानव रहित विमानों की तेजी से बढ़ती माँग और इसके व्यापार सॉल्युशंस के लिए यह लैब शुरू की है।
बीएसई में शुक्रवार को टाटा कंसल्टेंसी का शेयर 7.15 रुपये या 0.31% की कमजोरी के साथ 2,319.95 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 2,740.00 रुपये और निचला स्तर 2,054.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2017)