बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने नहीं किया एमसीएलआर में बदलाव

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने एमसीएलआर में कोई बदलाव नहीं किया है।

बैंक ने पहले की तरह ओवर्नाइट 8.10%, एक महीने के लिए 8.15%, 3 महीनों के लिए 8.20%, 6 महीनों के लिए 8.30%, 1 साल के लिए 8.35%, 3 साल के लिए 8.50% और 5 साल के लिए 8.65% एमसीएलआर ही बरकरार रखी है।
बीएसई में शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 8.45 रुपये या 4.32% की कमजोरी के साथ 187.35 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 202.45 रुपये और निचला स्तर 128.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2017)