आयनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयर में जोरदार मजबूती

आज आयनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयर भाव में करीब 5% मजबूती आयी है।

हालाँकि शनिवार को घोषित किये गये कंपनी के नतीजे बेहतर खराब रहे। आयनॉक्स विंड को 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 46.81 रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। वहीं इसे पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 56.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इसी दौरान आयनॉक्स विंड की शुद्ध आमदनी 800.17 करोड़ रुपये से 90.1% की गिरावट के साथ 79.5 करोड़ रुपये रह गयी। दूसरी तरफ बीएसई में आयनॉक्स विंड का शेयर 126.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 122.50 रुपये पर खुला और 136.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1.35 बजे यह 6.30 रुपये या 4.97% की मजबूती के साथ 133.15 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2017)