कारोबारी साल 2016-17 की चौथी तिमाही की तुलना में 2017-18 की समान तिमही में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) के शुद्ध लाभ में 18% की वृद्धि हुई।
कंपनी का मुनाफा 179.66 करोड़ रुपये के मुकाबले 211.87 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के मुनाफे में बढ़ोतरी प्रीमियम आय बढ़ने और घाटा अनुपात कम से हुई। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 1,754.43 करोड़ रुपये से 17.79% बढ़ कर 2,066.64 करोड़ रुपये और सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय (जीडीपीआई) 10% बढ़ोतरी के साथ 2,926 करोड़ रुपये रही। बेहतर तिमाही नतीजों के बावूजद आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शेयर आज दबाव में है।
बीएसई में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का शेयर 775.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 774.25 रुपये पर खुला है। सुबह साढ़े 10 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 12.95 रुपये या 1.67% की कमजोरी के साथ 762.75 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2018)