एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की चुकता शेयर पूँजी 519.01 करोड़ रुपये से बढ़ कर 519.39 करोड़ रुपये हो गयी है।
बैंक की शेयर पूँजी में बढ़ोतरी कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 18,85,400 इक्विटी शेयरों के आवंटन से हुई।
उधर बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 1,917.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हरे निशान में 1,920.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,937.45 रुपये तक चढ़ा। सत्र के अंत में बैंक का शेयर 13.10 रुपये या 0.68% की मजबूती के साथ 1,930.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2018)