इक्विटास होल्डिंग्स (Equitas Holdings) की चुकता शेयर पूँजी 340.42 करोड़ रुपये से बढ़ कर 340.53 करोड़ रुपये की हो गयी है।
इक्विटास होल्डिंग्स की शेयर पूँजी में बढ़ोतरी 10 रुपये प्रति वाले 1,05,985 इक्विटी शेयरों के आवंटन से हुई है। इन शेयरों के आवंटन को मंजूरी आज कंपनी की शेयरधारक संबंध समिति ने दी।
उधर बीएसई में इक्विटास होल्डिंग्स का शेयर 150.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 153.30 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 159.80 रुपये रहा, जो इसके एक महीने का भी शिखर है। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 5.10 रुपये या 3.38% की मजबूती के साथ 155.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2018)