तो इस दिन करेगा केनरा बैंक (Canara Bank) वित्तीय नतीजे घोषित

केनरा बैंक (Canara Bank) के निदेशक समूह की बैठक 11 मई को होगी।

उस बैठक में निदेशक मंडल बैंक के 2017-18 तथा इसकी चौथी तिमाही के वित्तीय परिणामों पर चर्चा करने के साथ ही मान्य करेगा। केनरा बैंक के निदेशक समूह की बैठक बेंगलुरु में होगी।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर सोमवार को 5.10 रुपये या 1.96% की मजबूती के साथ 265.80 रुपये पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 सप्ताहों का सर्वाधिक भाव 463.40 रुपये और निचला स्तर 225.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मई 2018)