आज एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) के शेयर में करीब 5% की कमजोरी आयी है।
हालाँकि कंपनी के शेयर ने आज शुरुआत जोरदार की थी। जबकि मंगलवार को घोषित किये गये कंपनी के अप्रैल बिक्री के नतीजे शानदार रहे हैं। साल दर साल आधार पर एसएमएल इसुजु की कुल अप्रैल बिक्री में 49.5% का इजाफा हुआ। कंपनी ने अप्रैल 2017 में 768 वाहनों के मुकाबले अप्रैल 2018 में 1,148 वाहन बेचे।
बीएसई में एसएमएल इसुजु का शेयर 885.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 928.00 रुपये पर खुला। पौने 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 44.20 रुपये या 4.99% की कमजोरी के साथ 841.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 02 मई 2018)