ओएनजीसी (ONGC) ने 2017-18 के दौरान खोदे 503 कुएँ

सरकारी बहुराष्ट्रीय तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने वित्त वर्ष 2017-18 में 503 कुएँ खोदे।

यह आँकड़ा पिछले 27 वर्षों में सर्वाधिक है। कंपनी द्वारा खोदे गये 503 में से 119 प्रारम्भिक और 384 विकसित कुएँ हैं। गौरतलब है कि 2017-18 के लिए ओएनजीसी ने 16,038 करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय से 496 कुओं का लक्ष्य रखा था, जिसे इसने बजट से 11.5% कम राशि (14,200 करोड़ रुपये) पर पार कर दिया।
उधर बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 179.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 180.00 रुपये पर खुला और 181.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। इसके बाद करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 1.20 रुपये या 0.67% की बढ़त के साथ 180.90 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 03 मई 2018)