करुर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) ने बढ़ायी एमसीएलआर

करुर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) ने अपनी एमसीएलआर में बढ़ोतरी कर दी है।

बैंक ने 6 महीने के लिए एमसीएलआर 8.80% से बढ़ा कर 9.00% औऱ 1 साल के लिए 9.00% से बढ़ा कर 9.20% कर दी। हालाँकि बैंक की यह दर ओवर्नाइट और एक महीना के लिए 8.30% और तीन महीनों के लिए 8.65% पर ही बरकरार रहेगी। करुर वैश्य बैंक की नयी दरें 07 मई से लागू होंगी। गौरतलब है कि जनवरी के बाद पहली बार बैंक ने एमसीएलआर में कोई बदलाव किया है।
दूसरी तरफ बीएसई में करुर वैश्य बैंक का शेयर शुक्रवार को गिरावट के रुख के बीच 1.05 रुपये या 1.00% की कमजोरी के साथ 104.00 रुपये पर रहा। वहीं इसके 52 हफ्तों का सर्वाधिक भाव 150.24 रुपये और न्यूनतम भाव 96.15 रुपये पर रहा है। (शेयर मंथन, 05 मई 2018)