अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से एक नयी दवा के लिए सहमति मिलने के बावजूद ग्रेन्यूल्स इंडिया (Granules India) का शेयर 1% की गिरावट के साथ बंद हुआ।
कंपनी को यूएसएफडीए ने मेथोकार्बामोल गोलियों के लिए हरी झंडी दिखायी, जिनका इस्तेमाल माँसपेशियों में जकड़न के इलाज में किया जाता है।
उधर बीएसई में ग्रेन्यूल्स इंडिया का शेयर सोमवार को 100.35 रुपये पर बंद होकर आज 100.35 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद इसमें मजबूती आयी, मगर सवा 11 बजे के करीब यह कमजोर होना शुरू हो गया। कारोबार के दौरान यह 98.65 रुपये तक फिसला, जो इसकी 52 हफ्तों की तलहटी (96.50 रुपये) के काफी करीब है। सत्र के अंत में कंपनी का शेयर 0.95 रुपये या 0.95% की ही गिरावट के साथ 99.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 मई 2018)