खबरों के अनुसार सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने जून में लदान के लिए 30 लाख बैरल अमेरिकी कच्चे तेल की खरीदारी की है।
भारत की मुख्य रिफाइनरी इंडियन ऑयल ने लुइसियाना लाइट स्वीट क्रूड के 20 लाख बैरल और डब्ल्यूटीआई मिडलैंड के 10 लाख बैरल खरीदे हैं। हालाँकि इंडियन ऑयल द्वारा खरीदे गये तेल का भाव नहीं पता चला है।
उधर बीएसई में इंडियन ऑयल का शेयर 168.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 169.90 रुपये पर शुरुआत के बाद 172.95 रुपये तक चढ़ा। ऊपरी स्तर पर पहुँचने के बाद इसमें कारोबार की समाप्ति तक गिरावट का रुख रहा। अंत में यह 1.30 रुपये या 0.77% की बढ़त के साथ 169.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 मई 2018)