15 गुना से अधिक रहा साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) का मुनाफा

साल दर साल आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) के मुनाफे में 15 गुना से अधिक की बढ़त हुई।

बैंक का मुनाफा 70.13 करोड़ रुपये रहा, जो कि 2017 की समान तिमाही में 4.32 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 503.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 0.7% की मामूली बढ़त के साथ 506.5 करोड़ रुपये रही।
हालाँकि सालाना आधार पर ही बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 2.57% से बढ़ कर 3.16% हो गया, जो कि ठीक पिछली तिमाही में 3.27% रहा था। साथ ही बैंक के प्रोविजन 54.8% घट कर 205 करोड़ रुपये के रह गये।
दूसरी ओर बेहतर नतीजों से बैंक के शेयर में करीब 13% की उछाल आयी है। बीएसई में साउथ इंडियन बैंक का शेयर 12.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 13.86 रुपये पर खुला और 14.49 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 9.50 बजे यह 1.63 रुपये या 12.94% की मजबूती के साथ 14.23 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2018)