गूगल पिक्सेल 3 और गूगल एक्सएल अब एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध

प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने गूगल पिक्सेल 3 और गूगल एक्सएल के अपने ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होने का ऐलान किया है।

उपभोक्ता गूगल के नवीनतम स्मार्टफोन के लिए आज से प्री-ऑर्डर दे सकते हैं, जिनकी डिलिवरी एयरटेल 03 नवंबर से शुरू करेगी।
उपभोक्ताओं को गूगल पिक्सेल 3 (64 जीबी) के लिए 17,000 रुपये की अग्रिम भुगतान करना होगा, जिसके बाद 3,499 रुपये प्रति माह की 18 किस्तें अदा करनी होंगी। वहीं गूगल पिक्सेल 3एक्सएल (64 जीबी) 20,000 रुपये और इसी मोबाइल के 128 जीबी वर्जन के लिए 29,000 रुपये का अग्रिम भुगतान करना होगा। इन दोनों मोबाइलों पर अग्रिम भुगतान के बाद 3,999 रुपये की 18 मासिक किस्तें देनी होंगी।
उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 293.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 295.05 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 297.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में एयरटेल का शेयर 4.95 रुपये या 1.68% की गिरावट के साथ 288.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2018)