अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के मुनाफे में 4.2% की बढ़ोतरी

वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) के मुनाफे में 4.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में 140.1 करोड़ रुपये के मुकाबले अपोलो टायर्स ने 146 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 3,476.6 करोड़ रुपये से 22.5% बढ़ कर 4,257.39 करोड़ रुपये रही।
सालाना आधार पर ही अपोलो टायर्स का एबिटा 28.2% की बढ़ोतरी के साथ 467.23 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 49 आधार अंकों की बढ़त के साथ 11% रहा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपोलो टायर्स के नतीजों को अनुमान से कमजोर बताया है। आमदनी को छोड़ कर बाकी चीजें ब्रोकिंग फर्म के अनुमानों से कम रही हैं। ब्रोकिंग फर्म ने अपोलो टायर्स की 4,083 करोड़ रुपये की आमदनी और 207 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
साल दर साल आधार पर ही एशिया प्रशांत मध्य पूर्व और अफ्रीका (एपीएमईए) में कंपनी की आमदनी 25.1% की बढ़ोतरी के साथ 3,151 करोड़ रुपये और यूरोपीय कारोबार 17.4% अधिक 1,181 करोड़ रुपये रहा।
उधर बीएसई में अपोलो टायर्स के शेयर ने 214.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 215.90 रुपये पर शुरुआत की। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 224.40 रुपये तक चढ़ा, जबकि 212.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 7.90 रुपये या 3.68% की मजबूती के साथ 222.40 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी भाव 307.15 रुपये और निचला स्तर 192.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)